पौड़ी: जनपद के आदवाणी गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने दिल्ली की एक महिला को प्रेमजाल में फंसा कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि विरेंद्र पटवाल नाम के व्यक्ति का दिल्ली की एक महिला से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे वह लेकर आदवाणी गांव आया. जहां उसने शराब के नशे में महिला को धक्का देकर सड़क से नीचे फेंक दिया. जिससे वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को ये प्रेमी युगल पौड़ी पहुंचा था.जिसके बाद विरेंद्र पटवाल नाम का व्यक्ति इस महिला को पास के जंगल वाले इलाके की तरफ ले गया. जहां से उसने महिला को धक्का देकर नीचे फेंक दिया. नीचे बड़े-बड़े पत्थर होने के कारण महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई. काफी देर दर्द से चिल्लाने के बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय लोग महिला की मदद के लिए वहां पहुंचे. जिसके बाद महिला को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.