उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि की कुलपति के नाम पर ठगी की कोशिश, फर्जी नंबरों से मांगे जा रहे पैसे, शिकायत दर्ज - Attempt to cheat in the name of Garhwal University Vice Chancellor

साइबर ठग हर दिन ठगी के लिए नये नये तरीके इजाद करते हैं. ताजा मामला श्रीनगर का है, जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम पर ठगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. ठग विश्वविद्यालय की कुलपति के फोटो का यूज कर फर्जी व्हाट्सएप नंबरों से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को मैसेज भेजा जा रहा है. वहीं, कुलसचिव डॉ एके खंडूड़ी ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी और मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

Garhwal University in srinagar
कुलपति के नाम पर ठगी की कोशिश

By

Published : Jul 2, 2022, 7:07 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल की फोटो यूज कर व्हॉटसएप नंबरों से विवि के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों को फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं. सभी मैसेज में अधिकारियों से अमेजन गिफ्ट से पैसे ठगने की कोशिश की जा रही थी. वहीं, कुलसचिव डॉ एके खंडूड़ी ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी और मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

इन सभी नंबरों को कुलपति गढ़वाल विवि के नाम से यूज किया जा रहा था. ठगों की कोशिश कुलपति के नाम से ठगी करने की थी. जब इस बात का खुलासा हुआ तो विवि में हड़कंप मच गया. विवि प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आने पर कुलसचिव डॉ एके खंडूड़ी ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी और मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ें:कश्मीर में मारे गए आतंकी का देहरादून कनेक्शन, यहां से कर रहा था पढ़ाई, कश्मीरी छात्रों पर इंटेलिजेंस की नजर

गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल के नाम से तीन अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर से विवि के कई अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों को मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. फर्जी मैसेज होने के शक पर उनके द्वारा तत्काल कुलपति एवं कुलसचिव के संज्ञान में यह मामला लाया गया. इस मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. वहीं, विवि के सोशल मीडिया सेल ने मामले में कहा कि इन अनाधिकृत नंबरों से कुलपति या कुलपति कार्यालय का कोई संबंध नहीं है.

विवि प्रशासन ने कहा ऐसे नंबरों से आने वाले किसी भी संदेश का जवाब ना दें. ये सारे नंबर फ्रॉड है, जिससे कोई जालसाजी करने की कोशिश कर रहा है. इन फर्जी नंबरों की शिकायत साइबर सेल और पुलिस में कर दी गई है. बता दें कि कुछ समय पूर्व विवि की कुलपति की ई-मेल आईडी से भी विवि के अधिकारियों व कर्मियों को फर्जी मैसेज भेजे जाने का मामला आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details