कोटद्वार: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कोटद्वार ने पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड के वित्तपोषण के अंतर्गत एटीएम वैन की शुरुआत की है. लॉकडाउन के कारण बैंक तक नहीं पहुंचने वाले लोगों को पैसे निकालने में आसानी होगी. एटीएम वैन पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को सेवाएं देगी.
दरअसल, लॉकडाउन के कारण पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग बैंकों तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके चलते जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कोटद्वार ने एटीएम वैन की शुरुआत की है. बैंक प्रबंधक ने एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना किया. बैंक अधिकारी के मुताबिक वैन के जरिए लोग किसी भी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं.