उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: ATM वैन का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं - ATM Van

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कोटद्वार ने पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एटीएम वैन की शुरुआत की है.

Kotdwar
एटीएम वैन का शुभारंभ

By

Published : May 1, 2020, 9:51 PM IST

कोटद्वार: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कोटद्वार ने पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड के वित्तपोषण के अंतर्गत एटीएम वैन की शुरुआत की है. लॉकडाउन के कारण बैंक तक नहीं पहुंचने वाले लोगों को पैसे निकालने में आसानी होगी. एटीएम वैन पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को सेवाएं देगी.

दरअसल, लॉकडाउन के कारण पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोग बैंकों तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके चलते जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कोटद्वार ने एटीएम वैन की शुरुआत की है. बैंक प्रबंधक ने एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना किया. बैंक अधिकारी के मुताबिक वैन के जरिए लोग किसी भी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं.

कोटद्वार में एटीएम वैन का हुआ शुभारंभ

पढ़ें-कोरोना के इलाज में 'रेम्डेसिविर' दवा के सकारात्मक परिणाम

वहीं, इस एटीएम वैन के माध्यम से लोग पानी, बिजली, फोन सहित अन्य बिल भी जमा कर पाएंगे. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद इस वैन के माध्यम से लोगों के बैंक खाते और लोन देने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. इसके साथ ही ग्राहकों के दिक्कतों का समाधान भी इसी वैन से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details