उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेफड़ों में पानी भरने से घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, बीते दिन लगाई थी अलकनंदा में छलांग - असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई मौत

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट के फेफड़ों में ज्यादा पानी भरने के कारण इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. मनीषा भट्ट ने बीते दिन अलकनंदा नदी में छलांग लगाई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 5:00 PM IST

Updated : May 27, 2023, 5:07 PM IST

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

श्रीनगर: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर की इलाज के दौरान बेस अस्पताल श्रीकोट में मौत हो गई है. डॉक्टरों के अनुसार फेफड़ों में अधिक पानी भर जाने के कारण मनीषा भट्ट ने दम तोड़ दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

बता दें कि मनीषा भट्ट जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थीं. उन्होंने बीते दिन नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी. इसी बीच उनको बचाने के लिए मौजूद एक शख्स भी नदी में कूद गया. पौड़ी पुलिस कंट्रोल रूम को 112 के जरिए एक सूचना मिली थी कि नैथाना पुल से एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी है. जिसके बाद चीता पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग

बेस अस्पताल के एमएस सतीश कुमार ने बताया कि महिला को बीते दिन अचेत अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया था. मनीषा का उपचार तीन से चार घंटे तक किया गया था, लेकिन फेफड़ों में अधिक पानी भरने के कारण उनकी मौत हो गई है. वहीं, श्रीनगर के कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार लोडर ने नाना और 8 साल की बच्ची को रौंदा, दोनों की उपचार के दौरान मौत

Last Updated : May 27, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details