श्रीनगरःश्रीनगर-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर तोता घाटी में सौड़ पानी के पास एक कार पर बोल्डर गिर गया. हादसे में नरेंद्र नगर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज सुंद्रियाल घायल हो गए. घायल को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
श्रीनगर-ऋषिकेश राजमार्ग पर जगह-जगह नए नए डेंजर जोन बन गए हैं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. बुधवार को देहरादून से श्रीनगर जा रही कार के ऊपर तोता घाटी में सौड़ पानी के पास भारी बोल्डर गिर गया. हादसे में टिहरी के नरेंद्र नगर राजकीय कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज सुंद्रियाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया.