उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार

कोटद्वार में मालन पुल बीते दिन बह गया है. पुलिस के निर्माण में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए, लेकिन पुलिस बरसात में बह गया. जिसको लेकर स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आपदा सचिव को जमकर फटकार लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 3:53 PM IST

मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

पौड़ी/श्रीनगर: सिस्टम पर अफसरों की लेटलतीफी इस कदर हावी हो चुकी है कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अफसरों में लापरवाही और टालमटोल करने की आदत ऐसी पढ़ चुकी है कि आपदा में सुरक्षा के कार्याें को भी नजर अंदाज किया जा रहा है. इसी लापरवाही के चलते कोटद्वार स्थित मालन नदी पर बना पुल ढह गया. जिसके बाद कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर आपदा सचिव को जमकर फटकार लगाई. कहा कि नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर आपदा सचिव की ओर से लापरवाही बरती गई है.फोन पर बात करते हुए ऋतु खंडूड़ी भूषण काफी गुस्से में नजर आई. जिसको लेकर कोटद्वार विधायक ने आपदा सचिव से जवाब मांगा है.

ऋतु खंडूड़ी ने फोन पर लगाई फटकार:पौड़ी जिले के कोटद्वार में भारी बारिश के चलते बीती गुरूवार को मालन नदी पर बना पुल ढह गया. जिससे कोटद्वार और भाबर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क एक-दूसरे से कट गया. घटना की सूचना मिलते ही कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पुल का निरीक्षण किया. नदी पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के चलते बरसाती पानी के तेज बहाव में पुल ढह गया. इस लापरवाही पर कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी जमकर गुस्सा हुईं. उन्होंने अपनी ही सरकार के आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा को फोन पर जमकर फटकार लगाई.

लापरवाही पर कोटद्वार विधायक खफा
पढ़ें- मालन पुल बहने पर तेज हुई राजनीति, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने लगाए ये आरोप

ऋतु खंडूड़ी ने बताई पुल की अहमियत:ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पुल ढह जाने की सारी जिम्मेदारी आपकी है. कहा कि मालन नदी पर पहले से ही सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर आपदा सचिव से पत्राचार किया गया था. यहां तक बतौर विधानसभा अध्यक्ष और विधायक उन्होंने भी नदी पर सुरक्षा दीवार हेतु प्रस्ताव भेजा था. जिसे सिरे से खारिज कर दिया गया और कहा गया कि यह मानकों पर खरा नहीं उतरता. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अब जब पुल ढह गया है कि दीवार निर्माण की अहमियत सामने आ रही है. कहा कि इस पुल के माध्यम से कोटद्वार और भाबर क्षेत्रों के दर्जनों गांवों को जोड़ा हुआ था. जो कि अब अलग-थलग हो चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल मालन नदी में आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

सतपाल महाराज का आया बयान:इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज का रिएक्शन आया है. महाराज का कहना है कि भारी वर्षा के बाद बाढ़ और भू कटाव की चपेट में आए कोटद्वार के मालन नदी पर बने पुल के टूटने की सूचना के उपरांत लोक निर्माण विभाग के सचिव को शीघ्र जांच कर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दे दिए हैं. सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों के खोले जाने और तत्काल सड़कों की मरम्मत किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता से प्रदेश की सभी नदियों की स्थिति और जल स्तर का ब्यौरा मांगा है. उक्त पुल के गिरने के क्या कारण रहे, इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी.

स्पीकर ने आपदा सचिव को जमकर लगाई फटकार
पढ़ें-सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'

डीएम ने दिए ये निर्देश:डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने नदी पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तत्काल आधुनिक तकनीक के साथ पुल निर्माण हेतु लोनिवि को काम में जुट जाने को कहा. साथ ही वैकल्पिक आवागमन के लिए कण्वाश्रम रूट से यातायात डायवर्ट करने को कहा.उन्होंने वन विभाग को इस रूट पर हाथी व वन्य जीवों से सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ और झाड़ियों की लॉपिंग के साथ ही लगातार गश्त करने को कहा. कहा कि क्षेत्र में खाने पीने के सामान आदि की किल्लत न होने पाए, इसके लिए भी डीएम ने तैयारियां शुरू करने को कहा.

Last Updated : Jul 14, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details