कोटद्वार: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे उत्तराखंड कोटद्वार के गबर सिंह नेगी अपने घर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इसी बीच कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची और गबर सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने उनके जज्बे और साहस की सराहना की.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर 17-18 दिनों तक संघर्ष करते रहे. पल-पल निराशा और आशा के बीच जूझते हुए. ऐसे में उनका जो वक्त वहां गुजरा वो शायद कभी भुलाया नहीं जा सकता. इन सबके बीच सभी श्रमिक गबर सिंह नेगी की जिंदादिली के कायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि गबर सिंह ने कोटद्वार सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. इसके अलावा उन्होंने चिंता जताई कि सुरंग में कार्य करने वाली कंपनियों को इस घटनाक्रम से सबक लेने की जरूरत है और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए और बेहतर कार्य करना चाहिए.