उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Political Holi: नेताओं से लेकर महिलाओं पर छाया होली का खुमार, कोटद्वार से काशीपुर तक रंगों की बौछार - Holi of Mahila Congress in Mussoorie

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने महिलाओं के साथ होली खेली. मसूरी में भी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होली कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे के साथ फूलों और गुलाल की होली खेली. विकासनगर में आम आदमी पार्टी ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया.

Political Holi in Uttarakhand
कोटद्वार में विस अध्यक्ष ने जमकर खेली होली

By

Published : Mar 5, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:15 PM IST

नेताओं से लेकर महिलाओं पर छाया होली का खुमार.

देहरादून:देशभर में होली की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. बाजार रंग गुलाल की दुकानों से सज गए हैं और मिठाइयों की दुकानों पर होली के पकवान दिखने लगे हैं. लोगों में भी होली को लेकर काफी उत्साह है. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक होली की धूम है. प्रदेश की सियासी गलियारों में भी होली के रंगों की रंगत दिखाई दे रही हैं.

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ने खेली होली:होली से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के साथ कोटद्वार मालवीय उद्यान पार्क में धूमधाम से रंगों का त्योहार मनाया. कोटद्वार भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी के साथ होली मिलन समारोह में शिरकत की. कोटद्वार विधायक ने महिला होली कार्यक्रम में शिरकत कर प्रदेश एवं कोटद्वार वासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं भी और रंगों के त्योहार को खुशियों और उल्लास के साथ मनाने की बात की.

पढे़ं-Uttarakhand Budget: विकास की लड़ाई अब किसके सहारे? पिछले बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाए कई विभाग

मसूरी में महिला कांग्रेस ने खेली होली:मसूरी में महिला कांग्रेस ने जसबीर कौर के नेतृत्व में महिला दिवस और होली मिलन का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया. मसूरी के गुरुद्वारा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे के साथ फूलों और गुलाल की होली खेली. इस मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने लोक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें सभी के मन को मोह लिया. महिलाएं एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली और महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी.

पढे़ं-Mussoorie में शिफन कोर्ट के बेघरों ने निकाली शंखनाद रैली, विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे

विकासनगर में आम आदमी पार्टी का होली मिलन कार्यक्रम:विकासनगर के सेलाकुई में आम आदमी पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष आजाद अली के नेतृत्व में सेलाकुई में आपसी भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्म के लोगों ने फूलों की होली खेली. एक दूसरे को बधाई दी. दूसरी ओर इस दौरान आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए नगर कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन भी किया. जहां पार्टी नेताओं ने कहा कांग्रेस और भाजपा के प्रति जनता तीसरे विकल्प की तलाश में थी. जो आम आदमी पार्टी ने पूरी की है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया है कि आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.

पढे़ं-Uttarakhand Budget: विकास की लड़ाई अब किसके सहारे? पिछले बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाए कई विभाग

काशीपुर में कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम:काशीपुर तथा आसपास के समूचे क्षेत्र में इन दिनों कुमाऊंनी बैठकी होली की धूम है. होल्यार होली के रंग में डूबे हैं. जगह-जगह रंग-अबीर-गुलाल उड़ा कर होली मनाया जा रहा है. इसी के तहत काशीपुर में जगह जगह घरों में महिलाओं के द्वारा बैठकी होली के द्वारा धूम मचाई जा रही है. इस मौके पर काशीपुर में महिलाओं ने दुर्गा कॉलोनी में रश्मि के घर आयोजित बैठकी होली में ढोलक की थाप एवं मंजीरों पर गीत गायन करने के साथ ही नृत्य कर होली मनाई.

इस दौरान एकत्र हुईं महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए हिंदी और कुमाऊंनी भाषा में होली गीत गाये. कार्यक्रम के दौरान महिला होल्यार हेमलता बिष्ट ने बताया भारत के सबसे प्राचीन त्योहार होली का पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है. उन्होंने बताया पूरे देश भर में बरसाने की होली के बाद कुमाऊंनी होली का नंबर आता है. कुमाऊंनी होली खड़ी होली, बेठकी होली और महिला होली नामक तीन प्रकार की होती है. इसकी शुरुआत पौष माह के पहले रविवार से होती है. पूर्णिमा तिथि तक चलती है. शुरुआत में बसंत पंचमी तक यह पूरी तरह से भक्ति में लीन होता है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details