कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक मंगला माता एवं भोले जी महाराज से देहरादून स्थित उनके निजी आवास पर भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग के लिए मंगला माता से आग्रह किया. मंगला माता ने भी कोटद्वार के विकास में अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष को दिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने हंस फाउंडेशन से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं जिसमें पानी की टंकी निर्माण, कक्षा-कक्षों की वृहद मरम्मत, टाइल, इन्टर लॉकिंग कार्य, नवीन कक्षों का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मत, पुस्तकालय सहित विद्यालय लॉन का सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने के लिए सहायता प्रदान करने की बात कही. इस क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आधारभूत सुविधाएं जुटाये जाने के लिए आर्थिक सहयोग हेतु प्रस्ताव मंगला माता को सौंपा.
पढ़ें-नौकरियों में धांधली को लेकर प्रदर्शन, युवा बोले अपनों को बचाने के लिए CBI जांच से बच रही सरकार