उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार हादसा: मृत बच्चों के परिजनों से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, पुलिस अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश - Ritu Khanduri met deceased children families

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी मृत बच्चों के परिजनों से मिलने गोविंद नगर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान खंडूड़ी ने अपर पुलिस अधीक्षक से घटना के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करें.

Assembly Speaker Ritu Khanduri
मृतक बच्चों के परिजनों से ऋतु खंडूड़ी ने की मुलाकात

By

Published : Sep 13, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 9:01 PM IST

कोटद्वार: गोविंद नगर से लापता तीन बच्चों का शव (3 missing children Bodies found from Govind Nagar) सोमवार को नदी किनारे मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है. इन बच्चों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने मृतक आर्यन, नमो एवं रौनक के परिजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बढ़ाया. वहीं, परिजनों ने बच्चों के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है. जिसको लेकर खंडूड़ी ने पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत गोविंद नगर पहुंचे (Former MLA Shailendra Rawat reached Govind Nagar). जहां उन्होंने मृतक किशोरों के परिवारोंं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में तीन किशोरों के शव मिलने से हड़कंप, सिद्धबली के दर्शन को निकले थे

इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने एसडीएम, एएसपी कोटद्वार और पुलिस प्रशासन को पूरी घटना की छानबीन करने के निर्देश दिए. ताकि, परिजनों को घटना की जानकारी मिल सके. परिजनों ने अपने बच्चों के अपहरण और हत्या की आशंका जताई है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि घटना की हर प्रकार से जांच कराई जाएगी.

मृत बच्चों के परिजनों से मिलीं ऋतु खंडूड़ी

वही, पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेंद्र रावत ने कहा कि मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. परिजनों ने तीनों बच्चों के हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि बच्चों का चेहरा बुरी तरह जख्मी किया गया है. मृतक की बहन मनीषा चौधरी ने कहा हम तीन बहनों का एक ही भाई था, वह भी हमेशा के लिए खो गया. हम सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच करने और मामले का जल्द खुलासा की मांग की. ताकि, हत्यारों को फांसी की सजा हो और हम तीनों परिवारों को न्याय मिलना चाहिए.

बता दें कि कोटद्वार गोविंद नगर निवासी तीन किशोर 9 सितंबर की सुबह घर से दो पहिया वाहन से निकले थे. कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था. लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे. घर ना लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पुलिस ने भी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल तीनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन परिजनों और पुलिस को किशोरों को ढूंढने में सफलता नहीं मिली

12 सितंबर सोमवार को दोपहिया वाहन सड़क के नीचे पड़ा मिला. घटना के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आंशका जताई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह घटना सड़क हादसा लग रही है. पुलिस ने तीनों किशोरों के शवों को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Sep 13, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details