उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केरल के राज्यपाल से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा - Uttarakhand Hindi Latest News

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने केरल दौरे पर तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान केरल की तरह उत्तराखंड में पर्यटन के विकास की संभावनाओं के विषय में चर्चा की गई.

Uttarakhand News
केरल के राज्यपाल से मिलीं विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

By

Published : May 28, 2022, 12:17 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने केरल दौरे पर तिरुवनंतपुरम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के बीच केरल एवं उत्तराखंड राज्य में पर्यटन गतिविधियों एवं विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को अपनी शुभकामनाएं दी और उनसे सदन संचालन के अनुभव एवं उत्तराखंड विधानसभा की संसदीय कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली.

पढ़ें: कैसे होगा बजट सत्र ?, 7 जून से गैरसैंण में सेशन, 10 को दून में राज्यसभा की वोटिंग !

भेंट के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि देश के पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड व केरल एक समान हैं. मुलाकात के दौरान केरल की तरह उत्तराखंड में पर्यटन के विकास की संभावनाओं के विषय में चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details