कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पशुओं में लंपी वायरस (lumpy virus in Kotdwar) के फैल रहे मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने आज पशु चिकित्सकों के साथ बैठक कर जानकारी ली (Ritu Khanduri meeting with Veterinarian). विधानसभा अध्यक्ष ने पशु चिकित्सकों को लंपी वायरस की रोकथाम के लिए कोटद्वार क्षेत्र में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान तेजी से चलाने के निर्देश दिए.
कोटद्वार: 800 पशुओं में फैला लंपी वायरस, स्पीकर ने पशु चिकित्सक से की बात - उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी
देश के कई राज्यों में लंपी वायरस (lumpy virus in Kotdwar) पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है. कोटद्वार में लंपी वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने पशु चिकित्सकों के साथ बैठक कर जानकारी ली (Ritu Khanduri meeting with Veterinarian).
लंपी बीमारी ने कोटद्वार एवं भाबर में पैर पसार लिए हैं. 800 से ज्यादा पुशओं में रोग फैल चुका है. पशुपालन विभाग ने पशुओं को चिह्न्ति कर उपचार शुरू कर दिया है. पशुपालकों के दुधारू पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी से परेशान हैं. पशुओं को तेज बुखार के साथ ही शरीर पर दाने आ रहे हैं. लंपी बीमारी का प्रकोप पौड़ी जनपद के यमकेश्वर क्षेत्र के गांवों में भी देखने को मिल रहा है.
पढ़ें-Arrest Jubin Nautiyal ट्रेंड: जुबिन के लिए 'देश सबसे पहले', शो ऑर्गनाइजर के क्रिमिनल होने का नहीं था पता
पशुपालकों की इन्हीं परेशानी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ बीएम गुप्ता से बात की. डॉ. बीएम गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी है कि पशुपालन विभाग की टीम युद्धस्तर पर टीकाकरण और उपचार में जुटी है. विभाग द्वारा पशुपालकों से बीमारी के लक्षण पाए जाने पर नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ताकि यह बीमारी अन्य पशुओं में ना फैले.