उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन और नशे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के आदेश - कोटद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में अधिकारियों को अवैध नशे और खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अन्य कई विकास कार्यों को लेकर समीक्षा भी की.

Kotdwar
Kotdwar

By

Published : May 18, 2022, 4:08 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रभारी उप जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को क्षेत्र के विकास, अवैध खनन पर रोक और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिए.

कोटद्वार में अपने निजी आवास पर आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रभारी उप जिलाधिकारी को कोटद्वार में रहकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. जिस पर प्रभारी उप जिलाअधिकारी ने बताया कि सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और शनिवार को वह कोटद्वार में बैठा करेंगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की उन सभी सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी ली, जिसमें आगे चलकर विकास की योजनाएं संचालित कर निर्माण कार्य कराए जा सकें.
पढ़ें-चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

इसके अलावा उन्होंने ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या पर भी अधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में नदियों में हो रहे अवैध खनन पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए. साथ ही पुलिस प्रशासन को खनन के स्थानों पर अधिक गश्त बढ़ाने की बात भी कही. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस के अधिकारियों से क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को आवश्यक रूप से पुलिस सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि किरायेदारों सहित संदिग्ध लोगों का सत्यापन किया जाना आवश्यक है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने के लिए कहा. विधानसभा अध्यक्ष ने सब्जी मार्केट में लाइसेंसधारियों को ही दुकान लगाने के निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में नशे के आदी हो रहे युवकों और नशे का व्यापार कर रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा.
पढ़ें-HC में हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुनवाई, कोर्ट ने पीड़ितों को पक्ष रखने का दिया समय

इस दौरान उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि विद्यालयों और कॉलेजों में स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाएं और नशे के आदि हुए युवाओं को काउंसिलिंग दी जाए, जिससे नशे की ओर बढ़ रहे युवाओं को रोका जा सके. विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को शहर में ट्रैफिक एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, जिससे शहर के भीतर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो.

उन्होंने शहर के अंतर्गत स्पीड में चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाही करने की बात कही. विधानसभा अध्यक्ष ने तहसील में शौचालय और अन्य सुविधाओं के निर्माण किए जाने को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि शहर में विभिन्न जगहों पर सीएसआर फंड के माध्यम से वाटर एटीएम लगवाना चाहती हैं, जिसके लिए अधिकारी विभिन्न उपयुक्त स्थानों का चयन कर उन्हे जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details