कोटद्वार: कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड की ओर से कोटद्वार के श्री गुरु राम राय स्कूल पदमपुर में एक दिवसीय मेले का सफल आयोजन किया गया. रोजगार मेला का शुभारंभ कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने किया. कोटद्वार में पहली बार रोजगार मेले में बेरोजगारों की भारी भीड़ देखने को मिली.कोटद्वार रोजगार मेले आईटी, बीपीओ,इंफ्रास्ट्रक्चर,इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिक, बैंकिंग,कंसल्टिंग रिटेल,टेलिकॉम जैसे सेक्टर्स की 74 कंपनियों ने भाग लिया.
कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा सेवायोजन विभाग भविष्य में जनपद पौड़ी में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. कोटद्वार में आयोजित रोजगार मेले में आये सभी बच्चों कुछ न कुछ सिखने का का मौका मिलेगा.इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भी निरक्षण किया.
पढे़ं-JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद
उत्तराखंड श्रम विभाग के निदेशक ने जानकारी दी की कोटद्वार रोजगार मेले में अभी तक 1306 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया है. जिसमें 600 अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण किया था. श्रम विभाग उत्तराखंड कोटद्वार रोजगार मेले 25 सौ पदों की रिक्तियां हैं. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के अभ्यर्थियों के लिए यह रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. श्रम विभाग सेवायोजन विभाग द्वारा भविष्य में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा.
पढे़ं-Paper Leak Case: 200 से अधिक छात्रों पर प्रतिबंध लगाएगा UKSSSC, एसटीएफ ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट
रोजगार मेले में 74 से अधिक टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये. कई कपनियों ने अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ही नियुक्ति पत्र दिये. विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से विधानसभा कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. पिछले साल से ही ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही थी. इसी संबंध में वह पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली गई थी, जहां उन्होंने केंद्रीय श्रम व रोज़गार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा से मुलाकात की थी. इसी बैठक में कोटद्वार में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला लगाने पर सहमति बनी थी.