कोटद्वारःविधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने विभागीय अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा. साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि योजनाओं का लाभ आम जन को मिल सके.
कोटद्वार के वन विभाग पनियाली गेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. वहीं, नई योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंःविस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि
ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनता की मूलभूत आवश्यकता जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सीवर आदि का दुरुस्त होना आवश्यक है. उन्होनें विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. वहीं, घर-घर तक पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए.