उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋतु खंडूड़ी ने ली कोटद्वार नगर निगम की बैठक, मॉनसून को लेकर व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश - Assembly Speaker Ritu Khanduri

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से ट्रंचिंग ग्राउंड, जलभराव की समस्या, नालों की सफाई को लेकर निर्देश और सुझाव भी दिए.

Ritu Khanduri held meeting with Kotdwar Municipal Corporation
ऋतु खंडूड़ी ने ली कोटद्वार नगर निगम की बैठक

By

Published : Jul 1, 2022, 3:55 PM IST

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने शहर में कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था सहित अन्य विषयों को लेकर नगर निगम कोटद्वार के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान खंडूड़ी ने ट्रंचिंग ग्राउंड, जलभराव की समस्या, नालों की सफाई को लेकर निर्देश और सुझाव भी दिए.

ऋतु खंडूड़ी के नींबूचौड़/घमंडपुर स्थित निजी आवास पर बैठक की गई, जिसमें नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे. निगम अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी ली. साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था और जलभराव की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश का कहर, खटीमा में धान की फसल खराब, पौड़ी में खतरे की जद में आया मकान

मॉनसून सीजन को लेकर उन्होंने कहा बरसात में नाले अवरुद्ध होने से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आवश्यक है कि नगर निगम सभी नालियों और नालों की हर हाल में सफाई कराना सुनिश्चित करें. डेंगू से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में छिड़काव की व्यवस्था की जाए. वहीं, उन्होंने ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश. इसके साथ ही निराश्रित एवं आवारा पशुओं को गौशाला में रखे जाने की बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष ने हर घर पेयजल आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली अमृत योजना 2 की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली. वहीं, चौराहों पर स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details