कोटद्वार:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने कोटद्वार विधानसभा (Kotdwar Assembly) क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार करने एवं विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष का संबंधित विभागों के अफसरों के साथ सख्त अंदाज भी देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण सवाल किए और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद से ऋतु खंडूडी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक्शन मूड में नजर आ रही हैं. जिसको लेकर वह लगातार अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है. साथ ही जरूरी सुझाव और दिशा निर्देश भी दे रही हैं.
इसी कड़ी में ऋतु खंडूड़ी ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन में समीक्षा बैठक (review meeting in the assembly building) की. इस दौरान शहरी विकास, आवास विकास, ऊर्जा विभाग, पेयजल विभाग एवं परिवहन विभाग के सचिव स्तर से लेकर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास कार्य, संचालित योजनाओं और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों से कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कोटद्वार में ट्रेचिंग ग्राउंड ना होने से वहां रोजाना निकलने वाले कूड़े कचरे का निस्तारण एक बड़ी समस्या है.
वहीं, उन्होंने अधिकारियों से कोटद्वार में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए स्थान चिन्हित कर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (sewer treatment plant) बनाने की बात कही. साथ ही शहरी विकास विभाग से कोटद्वार क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए (अटल मिशन आफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन) अमृत 2.0 योजना की वर्तमान स्थिति (Current Status of AMRUT 2.0 Scheme) के बारे में जानकारी ली. बता दें कि अमृत 2.0 योजना के तहत शहरी क्षेत्र के हर घर पानी कनेक्शन और हर घर को सीवर या सेप्टिक टैंक से जोड़ने की योजना है.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने आवास विकास विभाग से पार्किंग निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोटद्वार में दिन-प्रतदिन सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए पार्किंग निर्माण कार्य के लिए कार्रवाई त्वरित की जाए.
विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से कोटद्वार में स्वीकृत एवं प्रस्तावित पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है, जिसके लिए पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से होना आवश्यक है. क्षेत्र में 50 किलोमीटर क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के लिए शासन के अधिकारियों से धनराशि स्वीकृत करने की बात कही. पेयजल समस्याओं का समय से निराकरण न होने से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में विद्युत कटौती कम करने के लिए कहा. जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि अब एक से लेकर डेढ़ घंटे तक ही रोस्टिंग की जाएगी. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पुरानी 33 केवी खुली विद्युत लाइनों को बदल कर एएएसी कवर्ड कंडक्टर स्थापित करने को कहा. वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप 4.4 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्र में 61 स्थानों पर कृषि भूमि व आवासीय भूमि के ऊपर से हाईटेंशन 11 व 33 केवी लाइनों को शिफ्ट करने को लेकर की कार्रवाई की समीक्षा की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बस अड्डे के निर्माण के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से योजनाओं को पूरा किया जाए और बार-बार एस्टीमेट रिवाइज न किया जाए. काम समय से न होने से लागत बढ़ती है. इससे जनता के धन का अपव्यय होता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतें एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.
शोक किया व्यक्त: वहीं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सोमवार को कोटद्वार में हाथी के हमले में सिपाही मनजीत सिंह की मौत की घटना पर शोक व्यक्त किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त स्वजन के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.