कोटद्वारः भारत में पहली बार आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association) की अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारी समिति की बैठक हुई. बैठक की मेजबानी असम विधानसभा द्वारा की गई. बैठक का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. इस दौरान उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी कार्यकारी समिति के सदस्य के तौर पर प्रतिभाग किया.
असम विधानसभा के सभागार में पहली बार आयोजित इस बैठक में 51 राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 15 देशों के प्रतिनिधि सभागार में उपस्थित हुए, जबकि 36 देशों के प्रतिनिधि वर्चुअली जुड़े रहे. इस मौके पर सीपीए के कार्यवाहक अध्यक्ष इयान लिडेल-ग्रिंगर, असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी, असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की दो टूक, प्रशासन कार्रवाई करे सरकार देगी साथ