उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद से मिली स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, कोटद्वार को जिला बनाने को लेकर चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई.

Assembly Speaker Ritu Khandudi and Anil Baluni meet in Delhi
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मिली ऋतु खंडूडी

By

Published : May 29, 2022, 3:34 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. मुलाकात राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड की विकास योजनाओं और कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार को जिला बनाने से लेकर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर सांसद से विस्तार से चर्चा की. सांसद ने उत्तराखंड के आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से जानकारी ली.

पढ़ें-Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- केदारनाथ में गंदगी फैला रहे कुछ लोग, तीर्थ सेवा का बताया महत्व

बता दें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूड़ी की सांसद अनिल बलूनी से पहली मुलाकात है. इस अवसर पर अनिल बलूनी ने ऋतु खंडूडी को प्रथम महिला विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से कोटद्वार विधानसभा की पुरानी मांग और कोटद्वार को जिला बनाने की बात को लेकर चर्चा हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details