पौड़ी: कोटद्वार में बीते दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद अब जल्द ही इन क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों को पुनः शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही नदियों के किनारे तटबंधों का भी निर्माण शुरू हो सकेगा. कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को लेकर काफी गंभीर हैं. बीते दिनों बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खुद ही प्रभावित क्षेत्रों के दौरा कर रही है. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए.
बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर विधानसभा अध्यक्ष गंभीर, अधिकारियों को युद्ध स्तर पर पुनर्निर्माण कार्य करने के दिए निर्देश - MLA Ritu Khanduri
Pauri Heavy Rain Damage इस मानसून सीजन में कोटद्वार में काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश से सड़कों के अलावा नदियों के किनारे तटबंध बह गए. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों को निर्देशित किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 30, 2023, 10:58 AM IST
|Updated : Sep 16, 2023, 12:54 PM IST
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के कण्वाश्रम पुल समीप सिंचाई नहर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोटद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा. साथ ही नदियों के किनारे आधुनिक तकनीक के तटबंधों को भी तैयार किया जाएगा. भविष्य में हर प्रकार की बाढ़ को लेकर ठोस तटबंध बनाए जाने को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं भूमि कटाव के चलते हाईटेंशन लाइन के टावरों को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-भारी बारिश और अवैध खनन से सुखरौ पुल के स्पान में आया गैप, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार
जिन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट किया जा रहा है. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मोटाढाक स्थित ह्यूम पाइपों के माध्यम से बने वैकल्पिक पुलों को फिलहाल यथावत रखा जा रहा है. जल्द ही यहां आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ह्यूम पाइपों पर बने पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से 50 टन से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है. इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन भी सौंपा. कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पैदल मार्गों, पेयजल व विद्युत लाइनों को जल्द ही सुचारू किया जाए. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही सुरक्षा कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए.