उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ASP ने जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण, मालिकों को दिए निर्देश - कोटद्वार हिंदी समाचार

जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम ना होने पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने इकाइयों के मालिकों के जमकर फटकारा. साथ ही उन्हें 15 दिनों के भीतर अग्नि सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए.

Kotdwar
एएसपी ने किया फैक्ट्रियों का निरीक्षण

By

Published : Aug 27, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:39 AM IST

कोटद्वार:अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाइयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि औधोगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं किए गए हैं. इस पर उन्होंने फैक्ट्रियों के स्वामियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी फैक्ट्री मालिक अपनी-अपनी फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. इसके अलावा उन्होंने अग्निशमन अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा.

दरअसल, साल 1990-91 में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र की जब स्थापना हुई थी, तब 81.96 एकड़ भूमि पर 2 दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां स्थापित हुई थीं, लेकिन 30 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इन फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लग पाए. इसको लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक ने फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा उपकरण संबंधित जानकारी ली, तो पता चला कि किसी भी फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा संबंधी उपकरण ही नहीं है. वहीं, ASP ने स्टील फैक्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर 15 दिनों के भीतर सभी इकाइयों में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश दिए.

एएसपी ने किया फैक्ट्रियों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में साहसिक पर्यटन गतिविधियों पर लगा ब्रेक

वहीं, ASP ने बताया कि इकाइयों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों का ना होना अग्निशमन विभाग की लापरवाही को साफ दर्शाता है. उन्होंने बताया कि अग्नि शमन अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया है और ये भी कहा गया है कि इकाइयों का निरीक्षण 15 दिनों के बाद फिर से किया जाएगा. उसके बावजूद भी अगर फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं पाए गए, तो इकाइयों के स्वामी और अग्निशमन अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details