उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Shailesh Matiani Award के लिए आशा बुडाकोटि का चयन, सरकारी स्कूल को बनाया प्राइवेट से बेहतर‍‍ - Asha Budakoti will get Shailesh Matiani Award

पौड़ी की प्राधानाध्यापिका आशा बुडाकोटि का चयन शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए हुआ है. उनको यह पुरस्कार राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए दिया जा रहा है. वहीं, शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए आशा का चयन होने से स्कूल कर्मचारी और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 7:12 PM IST

पौड़ी: शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए पौड़ी जिले से प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशा बुडाकोटि का चयन हुआ है. द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा में कार्यरत प्रधानाध्यापिका आशा बुडाकोटि ने स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिनव प्रयोग किए हैं. जिसको लेकर उनको यह पुरस्कार मिलने जा रहा है.

प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा की प्रधानाध्यापिका आशा बुडाकोटि ने स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिनव प्रयोग किए है. जिसकी वजह से कई प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने भी इस विद्यालय में प्रवेश लिया है. आशा बुडाकोटि साल 2016 से राजकीय आदर्श प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा में प्रधानाध्यापिका पद पर तैनात हैं.

बतौर प्रधानाध्यापिका उन्होंने अपनी टीम और एसएमसी के सहयोग से स्कूल के शैक्षणिक और भौतिक दोनों ही स्तरों में बेहतर सुधार के लिए ठोस कदम उठाए. जो समय के साथ सफल भी हुए. मौजूदा समय में स्कूल में बच्चे कंप्यूटर से लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से आधुनिक तरीके से पठन-पाठन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Sansad Khel Spardha: नैनीताल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे अजय भट्ट, बोले- G20 सम्मेलन की तैयारी पूरी

द्वारीखाल ब्लॉक का यह स्कूल किसी हाईटेक प्राइवेट स्कूल को भी मात दे रहा है. इतना ही नहीं पास के ही निजी स्कूल से बच्चे यहां पढ़ने आते हैं. कोरोना काल में जहां पूरा पठन-पाठन प्रभावित रहा. वहीं, अभिभावकों के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी गई. स्कूल ने ऑनलाइन क्लास संचालित की. इस समय स्कूल की छात्र संख्या 50 है. प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा के कई बच्चे राजीव गांधी और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हो चुके हैं.

शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रधानाध्यापिका आशा बुडाकोटि ने अपनी टीम, एसएमसी और अभिभावकों के साथ ही विभागीय अफसरों के सहयोग का आभार जताया है. उन्होंने कहा ये प्रयास इसी तरह से जारी रहेंगे. स्कूल में पठन-पाठन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास होंगे और सभी का सहयोग लिया जाएगा. उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ ने शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए आशा बुडाकोटि के चयन पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details