उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी की आशा बिष्ट मॉरीशस के अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में लेंगी हिस्सा, करेंगी कविता पाठ - Pauri Hindi writer Asha Bisht

मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन (International Hindi Convention in Mauritius) में पौड़ी की हिंदी लेखिका डॉ आशा बिष्ट (Asha Bisht at International Hindi Convention) को भी आमंत्रित किया गया है. आशा बिष्ट अधिवेशन में 10 जनवरी को 'विश्व में राजभाषा हिंदी के बढ़ते कदम' विषय पर व्याख्यान देंगी. साथ ही वे 11 जनवरी को कविता पाठ करेंगी.

Etv Bharat
मॉरिशस अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में हिस्सा लेंगी आशा बिष्ट

By

Published : Jan 8, 2023, 3:43 PM IST

पौड़ी: मॉरीशस में आयोजित होने वाले 9वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन (International Hindi Convention in Mauritius) में पौड़ी की हिंदी लेखिका डॉ आशा बिष्ट शिरकत (Pauri Hindi writer Asha Bisht) करने जा रही हैं. यह पहला मौका होगा जब मॉरीशस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में पौड़ी की एक लेखिका शिरकत करेंगी. मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन 9 से 15 जनवरी तक आयोजित होगा.

आशा बिष्ट गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) के रूप में लंबे समय से कार्यरत हैं. इससे पूर्व भी वे कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी काव्यपाठ कर चुकी हैं. डॉ आशा बिष्ट ने कहा परिवारजनों एवं शिक्षकों की प्रेरणा से लगातार उनके हौसलों को नया मुकाम हासिल हो रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग, 44 छात्रों पर हुई कार्रवाई

भाषा सहोदरी हिंदी न्यास एवं महात्मा गांधी ‌संस्थान मॉरीशस के संयुक्त तत्वाधान में 9वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन-2023 का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया अधिवेशन का 9 से 15 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. अधिवेशन न्यास के अध्यक्ष जयकांत ‌मिश्रा के संचालन में संपन्न होगा. अधिवेशन में आशा बिष्ट को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें-अंधाधुंध विकास का खामियाजा भुगत रहा जोशीमठ, राज्य में 10 साल में 1500 परिवार हुए विस्थापित

आशा बिष्ट अधिवेशन में 10 जनवरी को 'विश्व में राजभाषा हिंदी के बढ़ते कदम' विषय पर व्याख्यान देंगी. साथ ही 11 जनवरी को कविता पाठ करेंगी. महात्मा गांधी संस्थान मॉरीशस की स्थापना भारत व मॉरीशस सरकार ने वर्ष 1970 में की थी. जिसका उद्घाटन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने किया था. अधिवेशन में भारत व मॉरीशस के विभिन्न संस्थानों के शिक्षाविद्, शिक्षक, प्रोफेसर, लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, कुलपति, प्रवासी भारतीय प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान भाषा सहोदरी हिंदी न्यास की सहोदरी पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details