उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के लिए अच्छी खबर, आर्यन कंडारी ने आर्म्स रेसलिंग में झटके दो गोल्ड - Aryan Kandari in Arms Wrestling Competition

श्रीनगर के आर्यन कंडारी (Aryan Kandari) ने आर्म्स रेसलिंग में दो गोल्ड मेडेल (Aryan Kandari won gold medal) हासिल किये हैं. आर्यन कंडारी की इस उपलब्धि पर उनके परिजन काफी खुश है. शहरवासी भी आर्यन कंडारी की इस उपलब्धि से गौरवान्निवित हैं.

aryan Kandari won gold medal
आर्यन कंडारी ने आर्म्स रेसलिंग में झटके दो गोल्ड

By

Published : May 21, 2022, 7:05 PM IST

श्रीनगर: बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में श्रीनगर के आर्यन कंडारी ने शहर का नाम चमकाया है. आर्यन कंडारी ने बीसीएआई नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड तथा एक सिल्वर मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. आर्यन ने गोवा में 19 मई को आयोजित राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग लीग में उत्तराखंड से प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्हें सफलता हासिल की. स्थानीय लोगों ने आर्यन की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.

आर्यन के पिता व श्रीनगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया आर्यन ने इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हैं. गोवा में हुई प्रतियोगिता में में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने के बाद उसका चयन इंटरनेशनल आर्म रेसलिंग लीग मलेशिया के लिए हुआ है.

आर्यन कंडारी
पढे़ं- उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 7.67 लाख के पार, अब तक 51 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

उन्होंने बताया आर्यन कंडारी की जीत पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. लक्ष्य फाउंडेशन के निदेशक जितेन्द्र धिरवाण व नगर के अन्य लोगों ने भी उनकी उपलब्धि पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details