उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकपर्व हरेला श्यामा प्रसाद मुखर्जी को होगा समर्पित- अरविंद पांडे - Harela festival in Uttarakhand

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद पांडेय ने कहा कि लोकपर्व हरेला को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को समर्पित किया जाएगा.

Uttarakhand Hindi Latest News
लोकपर्व हरेला

By

Published : Jul 12, 2022, 3:33 PM IST

पौड़ी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि लोकपर्व हरेला को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को समर्पित किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में शहर के डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिरकत की.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से राज्य में आगामी 16 जुलाई को आयोजित किये जाने वाले हरेला पूर्व को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में समर्पित करने का फैसला लिया गया है. लिहाजा पार्टी के सभी बूथ स्तर से लेकर मंडल अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाएंगे.

पढ़ें: लालकुआं में अरविंद पांडे ने किया पौधरोपण, बोले- हरीश रावत को गंभीरता से नहीं लेती जनता

युवाओं से की अपील: पूर्व शिक्षा मंत्री पांडेय ने युवाओं से वृक्षारोपण करने की विशेष अपील की है. उन्होंने कहा कि युवा और स्कूली बच्चे अपने जन्म दिवस पर केक काटने के साथ-साथ एक-एक पौधा अवश्य लगाएं. यही नहीं जीवन में कोई खास उपलब्धि होने पर उसे यादगार बनाने के लिए भी युवा एक पौधा लगाने का संकल्प लें. ताकि वह पौधा आपकी उपलब्धि को याद दिलाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details