पौड़ीःशादी-विवाह और त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. जिसके चलते इन दिनों ट्रांसपोर्ट वाहनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है. कई वाहनों में ओवरलोडिंग देखने को मिल रहा है तो सवारियां भी कोविड के नियमों को दरकिनार कर मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, आज जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की एक टीम ने पौड़ी के मुख्य बस अड्डे व अन्य टैक्सी स्टॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड को लेकर कई लापरवाहियां देखने को मिली. जिस पर टीम ने चालकों को कोविड के नियमों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी.
दरअसल, परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ट्रांसपोर्ट वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिसके मद्देनजर आज एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र विराटिया अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई वाहनों में ओवरलोडिंग देखने को मिली. साथ ही कई लोग बिना मास्क के ही सफर करते मिले. जिस पर उन्होंने चालकों को जमकर फटकार लगाई.