उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ARTO ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, दो महीनों में वसूले 17 लाख रुपए - एआरटीओ रावत सिंह कटारिया

कोटद्वार एआरटीओ के द्वारा इन दिनों संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान एसडीएम, सीओ, राज्य कर और पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.

kotdwar
एआरटीओ रावत सिंह कटारिया

By

Published : Nov 6, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:01 PM IST

कोटद्वार:सड़क सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एआरटीओ के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के तहत एआरटीओ कोटद्वार ने सितंबर और अक्टूबर माह में 350 चालान कर 17 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.

बता दें कि, कोटद्वार एआरटीओ के द्वारा इन दिनों संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान एसडीएम, सीओ, राज्य कर और पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. वहीं, आसपास और पहाड़ी क्षेत्रों में चलाए जा रहे इस अभियान में मुख्य तौर से ओवरलोड, सीट बेल्ट, यूज मोबाइल फोन, विदाउट हेलमेट और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एआरटीओ कोटद्वार की टीम ने सितंबर माह में डेढ़ सौ चालान कर 9 लाख का जुर्माना वसूला है.

ARTO ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान.

पढ़ें:राज्य स्थापना दिवस से पहले स्वास्थ्य विभाग के मुंह पर तमाचा, गर्भवती की अस्पताल ले जाते समय मौत

वहीं अक्टूबर माह में दो सौ चालान कर आठ लाख का जुर्माना वसूला है. एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने बताया कि सड़क सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संयुक्त चेकिंग अभियान कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details