उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में जवान सुरेंद्र सिंह रावत को नम आंखों से दी गई विदाई, अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए - कोटद्वार की ताजा खबरें

Last farewell given Surendra Singh Rawat कोटद्वार निवासी सेना के जवान सुरेंद्र सिंह रावत को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सुरेंद्र सिंह रावत डेंगू से पीड़ित थे, जिस वजह से उनका निधन हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 2:29 PM IST

कोटद्वार में जवान सुरेंद्र सिंह रावत को नम आंखों से दी गई विदाई

कोटद्वार:सेना के जवान सुरेंद्र सिंह रावत का 41 साल की उम्र में डेंगू की चपेट में आने से निधन हो गया है. आज उनके पैतृक गांव में उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इसी बीच जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोगों की आंखें नम थी. हवलदार सुरेंद्र सिंह रावत मुंबई में तैनात थे.

तिरंगे में लिपटा हुआ शिवपुर पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर:पिता मनवर सिंह ने बताया कि बेटे ने फोन पर सूचना दी कि कई दिनों से उसे तेज बुखार आ रहा है. बीते दिन सेना के उच्च अधिकारियों ने बताया कि हवलदार सुरेंद्र सिंह रावत डेंगू से पीड़ित थे और सेना अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर जवानों द्वारा राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटा हुआ शिवपुर लाया गया.

सुरेंद्र सिंह रावत को दी गई अंतिम विदाई
ये भी पढ़ें: 38 असम राइफल्स में तैनात जवान का इलाज के दौरान निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उप जिलाधिकारी समेत तमाम लोग अंतिम यात्रा में हुए शामिल:बेटे की निधन की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जवान की इकलौती बेटी ने तिरंगे से लिपटे पिता और ताबूत में रखे तिरंगे को स्वीकार किया. सुरेंद्र सिंह रावत के पार्थिव शरीर को खो नदी तट पर हिंदू विधि-विधान से अंतिम विदाई दी गई. सुरेंद्र सिंह रावत को पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, महापौर हेमलता नेगी और उप जिलाधिकारी सोहन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, पति के जाने के गम में पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Police Criminals Encounter in Deoghar: दो पुलिस जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

Last Updated : Sep 16, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details