उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना के जवान आकाश भंडारी का फिरोजपुर में निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - शॉर्ट सर्किट से जवान आकाश भंडारी की मौत

यमकेश्वर के सिल्ड़ी गांव निवासी 21 गढ़वाल राइफल के सिपाही आकाश भंडारी का पंजाब के फिरोजपुर में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान शार्ट सर्किट होने से जवान का निधन हुआ.वहीं आकाश भंडारी के निधन की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

सेना के जवान आकाश भंडारी
सेना के जवान आकाश भंडारी

By

Published : Apr 24, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 9:45 PM IST

यमकेश्वरःपौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के सिल्ड़ी गांव निवासी सिपाही आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में निधन (Akash Bhandari martyred in Ferozepur) हो गया है. बताया जा रहा है फिरोजपुर आर्मी एरिया (Firozpur Army Area) में एक कार्यक्रम के दौरान शार्ट सर्किट (soldier died due to short circuit) होने से जवान आकाश भंडारी का निधन हुआ. वहीं आकाश भंडारी के निधन की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

यमकेश्वर के सिल्ड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश भंडारी 2017 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी तैनाती फिरोजपुर में थी. आकाश भंडारी के पिता अजय पाल सिंह भंडारी दिल्ली संसद भवन में चत्तुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत हैं. उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं, उनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है. आकाश भंडारी का एक बड़ा भाई भी है, जो प्राइवेट जॉब करता है.
ये भी पढ़ेंः सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से डोईवाला का जवान शहीद, शोक की लहर

वहीं, सैन्य सम्मान के साथ गोरी घाट गंगाभोपुर में आकाश भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया. आकाश भंडारी के निधन की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. जवान के घर में लोगों को जमावड़ा लगा है. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी इस घटना पर अपना दुख जताया है.

गणेश जोशी ने कहा कि जवान आकाश भंडारी का छोटी सी उम्र में हमें छोड़कर चला जाना राज्य की व्यक्तिगत क्षति है. इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ खड़ी है. सैनिक कल्याण मंत्री ने दुख जताते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत वीर को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारजनों को इस विपत्तिकाल को सहने की क्षमता प्रदान करें. वहीं, क्षेत्र की विधायक रेनू बिष्ट ने भी घटना पर दुख जताया है.

Last Updated : Apr 24, 2022, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details