यमकेश्वरःपौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के सिल्ड़ी गांव निवासी सिपाही आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में निधन (Akash Bhandari martyred in Ferozepur) हो गया है. बताया जा रहा है फिरोजपुर आर्मी एरिया (Firozpur Army Area) में एक कार्यक्रम के दौरान शार्ट सर्किट (soldier died due to short circuit) होने से जवान आकाश भंडारी का निधन हुआ. वहीं आकाश भंडारी के निधन की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
यमकेश्वर के सिल्ड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश भंडारी 2017 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी तैनाती फिरोजपुर में थी. आकाश भंडारी के पिता अजय पाल सिंह भंडारी दिल्ली संसद भवन में चत्तुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत हैं. उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं, उनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है. आकाश भंडारी का एक बड़ा भाई भी है, जो प्राइवेट जॉब करता है.
ये भी पढ़ेंः सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से डोईवाला का जवान शहीद, शोक की लहर