कोटद्वार:गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड में आयोजित सैनिक जीडी श्रेणी के अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दी गयी है. यह परीक्षा फिर से होगी कब होगी, इसकी जानकारी सेना भर्ती कार्यालय द्वारा बाद में दी जाएगी.
साल 2020-21 में भर्ती रैली के दौरान जो अभ्यर्थी सेना हॉस्पिटल देहरादून के द्वारा मेडिकल में फिट हुए थे, उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 28 फरवरी को होनी तय हुई थी, लिखित परीक्षा लैंसडाउन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड जीआरआरसी में होनी थी. हालांकि,कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण सैनिक जीडी श्रेणी की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई.
वहीं, बाकी सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन 10वीं और 8 वीं कक्षा पास सैनिक नर्सिंग सहायक सैनिक क्लर्क/एसकेटी के 400 के लगभग अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा लैंसडाउन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड जीआरआरसी में सम्पन हुई है जबकि, सैनिक जीडी श्रेणी के लगभग 3600 अभ्यर्थियों को परीक्षा रद्द होने के कारण उन्हें वापस घर भेज दिया गया.
पढ़ें- सीएम के दौरे पर कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में
सेना भर्ती निदेशक लैंसडाउन विनीत बाजपेई से मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 3600 अभ्यर्थी जो कि सैनिक जीडी श्रेणी के लिखित परीक्षा के लिए लैंसडाउन पहुंचे थे. किन्हीं, तकनीकी कारणों के कारण लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई. यह परीक्षा अब कब और कहां होगी, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. बाकी अन्य ट्रेडों के 400 के लगभग अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा लैंसडाउन में संपन्न हुई है.