कोटद्वार: उत्तराखंड के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं. आगामी 3 से 17 जून तक कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है. भर्ती रैली को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कोटद्वार में होने जा रही है बड़ी भर्ती - सेना भर्ती रैली
कोटद्वार में 3 से 17 जून तक आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली को लेकर तहसील सभातार में आयोजन किया गया. बैठक में उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
तहसील सभागार में हुई बैठक में जल संस्थान विद्युत विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही भर्ती निदेशक कर्नल विनीत बाजपेई भी मौजूद रहे.
उप जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को दिए निर्देश
- भर्ती स्थल पर शौचालय निर्माण व सफाई व्यवस्था.
- जल संस्थान पानी की उचित व्यवस्था करे.
- ऊर्जा निगम लाइट की व्यवस्था करे.
- लोक निर्माण विभाग को बैरिकेडिंग लगाने की जिम्मेदारी.
- भर्ती ग्राउंड के आसपास लगने वाली दुकानों में डस्टबिन रखने के निर्देश.
- युवाओं के दस्तावेजों की जांच के लिए 4 शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी.
- स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम भर्ती के दौरान तैनात रहने के निर्देश.
- जीएमओयू लिमिटेड और उत्तराखंड परिवहन निगम से कोटद्वार से सभी जिलों के लिए बसों का संचालन का निर्देश.
इस दौरान भर्ती निदेशक कर्नल विनीत बाजपेई ने बताया कि अभी तक करीब 35 हजार युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकृत किया है. उन्होंने रैली भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 19 मई बताई.