उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के तहत 19 अगस्त से होगी सेना भर्ती रैली, CM धामी करेंगे शुभारंभ - विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण

बीते दो सालों से सेना में भर्ती होने के सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 19 अगस्त से अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है, जिसमें गढ़वाल मंडल के सभी युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. इसके पहले 17 अगस्त को अग्निपथ योजना को लॉन्च किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2022, 2:59 PM IST

कोटद्वार:अग्निपथ योजना के तहत गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए 19 अगस्त से पौड़ी जिले के कोटद्वार में सेना भर्ती रैली शुरू होने जा रही है, जिससे पूर्व 17 अगस्त को उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को कोटद्वार में ही लॉन्च किया जाएगा. अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 17 अगस्त को उत्तराखंड के लिए कोटद्वार में अग्निपथ योजना को लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में आजादी का जश्न, भारत माता के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के शुभारंभ पर अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाना है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान महिला और पुरुष उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना और नौसेना में भर्ती करने के लिए व देश सेवा के लिए प्रेरित करने का है, साथ ही बेरोज़गार युवा वर्ग को रोज़गार प्रदान करना है.

अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया यहां से शुरू होना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. भर्ती रैली के लिए स्थानीय युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिलेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर अग्निवीर भर्ती की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.
पढ़ें-ध्वजारोहण के लिए पहुंचे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण, तभी राष्ट्रीय ध्वज का टूटा डंडा

उन्होंने राज्य के युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाने को कहा. साथ ही अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए एवं भर्ती स्थलों में रहने-खाने, बिजली, पानी, सफाई एवं शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार को निर्देशित किया कि गढ़वाल से आने वाले युवाओं को कोटद्वार में ठहरने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही होटल मालिकों के द्वारा मनमानी रूप से किराया ना वसूला जाए, इसके लिए एक ठोस व्यवस्था बनाने के लिए कहा.

पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने फहराया तिरंगा

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल को भर्ती प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत रखने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. साथ ही इस दौरान संवेदनशीलता एवं सकारात्मकता के साथ पुलिस प्रशासन को कार्य करने की हिदायत दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के शुभारंभ को हमें वृहद रूप देना है, जिससे इसका संदेश पूरे देश में जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details