उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए 4 युवक, खुफिया विभाग कर रही पूछताछ

कोटद्वार में चल रही गब्बर सिंह कैंप में आर्मी भर्ती के दौरान चार युवकों के फर्जी दस्तावेजों के साथ भर्ती ग्राउंड में पहुंचने का मामला सामने आया है. चारों युवक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के हैं.

आर्मी भर्ती

By

Published : Jun 10, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jun 10, 2019, 10:24 AM IST

कोटद्वारः शहर के गब्बर सिंह कैंप में चल रही आर्मी भर्ती के दौरान चार युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ भर्ती ग्राउंड में पकड़े गए हैं. चारों युवक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के हैं. हालांकि सेना की खुफिया विभाग ने इन चारों युवकों को भर्ती ग्राउंड में दौड़ से पहले पकड़ लिया था. फिलहाल सेना की खुफिया विभाग पकड़े गए युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है.

कोटद्वार में आर्मी भर्ती के दौरान चार युवकों को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा.

पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने खुफिया विभाग को बताया कि अलीगढ़ के एक व्यक्ति से पांच-पांच हजार रुपये में भर्ती के लिए आधार कार्ड, मूल निवास और एडमिट कार्ड बनाया. बता दें की विगत 4 वर्षों से लगातार भारतीय सेना की भर्ती कोटद्वार के गब्बर सिंह ग्रांउड में होती आ रही है.

विगत वर्ष भी 4 युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ भर्ती ग्राउंड में पकड़े गए थे, वह भी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के थे. वहीं इस साल हो रही भर्ती में भी चारों युवक सोहन सिंह निवासी मथुरा, मनीष निवासी बागपत, सचिन सिंह निवासी बागपत और वरुण बागपत निवासी हैं.

सेना की खुफिया विभाग द्वारा पकड़े गए चारों युवकों से पूछताछ कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले व्यक्ति तक पहुंचने तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि चारों युवकों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और फर्जी दस्तावेजों बनाने वाले व्यक्तियों तक पहुंचा जाएगा. जिससे कि आगे भी सेना भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे और पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले युवाओं का सेना भर्ती पर भरोसा बना रहे.

भर्ती ग्राउंड को चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है, जिससे कि भर्ती में पारदर्शिता लाई जा सकें. वहीं पकड़े गए युवक ने बताया कि 5 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से अलीगढ़ निवासी से कोटद्वार का मूल निवास, आधार कार्ड और सेना भर्ती एडमिट कार्ड बनाया गया.

यह भी पढ़ेंः धूमधाम से मनाया गया गुरू अर्जुन देव साहिब का शहीदी दिवस, निकली भव्य झांकी

पूछताछ में युवकों ने बताया कि उक्त व्यक्ति से पहले मथुरा में मुलाकात हुई थी, लेकिन वर्तमान में अलीगढ़ में रहता है. उत्तराखंड के कोटद्वार में सेना भर्ती की जानकारी मिली थी जिस कारण हमने कोटद्वार के फर्जी दस्तावेज बनाकर कोटद्वार पहुंच गए.

उधर सेना भर्ती के कर्नल विनीत वाजपेई का कहना है कि चार युवक जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा और बागपत के रहने वाले हैं. उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती रैली में घुसने का कोशिश की. जिन्हें सेना की खुफिया विभाग ने समय रहते पकड़ लिया. सभी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details