उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना में होना चाहते हैं भर्ती तो ये खबर आपके लिए हैं जरूरी, गढ़वाल रेजीमेंट ने जारी की तिथि - Kotdwar Victoria Cross Gabbar Singh Camp

यदि आप सेना में भर्ती होकर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर की ओर से सेना भर्ती की नई तिथि घोषित कर दी गई है. भर्ती प्रक्रिया 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में आयोजित होनी तय है.

कोटद्वार
सेना भर्ती की तिथि घोषित

By

Published : Nov 6, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 6:24 PM IST

कोटद्वार: गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर की ओर से सेना भर्ती की नई तिथि घोषित कर दी गई है. भर्ती प्रक्रिया 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में आयोजित होनी तय है. स्थानीय प्रशासन ने भर्ती संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. भर्ती किसी भी तिथि पर हो स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है.

लैंसडाउन गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर की ओर से भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. भर्ती के लिए 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं. भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश मिलेगा.

सेना भर्ती की तिथि घोषित

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी के साथ हरिद्वार और देहरादून जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे. जिलेवार भर्ती रैली कार्यक्रम जल्दी जारी किया जाएगा. रैली में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, पानी की बोतल साथ में लाना अनिवार्य होगा. वहीं, प्रशासन ने वह सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं को दलालों से सावधान रहने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें:CM ने की राज्य स्थापना दिवस के मुख्य अतिथियों की घोषणा, ये रही लिस्ट

उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में जो भर्ती रैली होने जा रही है. इसमें कोरोना की गाइडलाइन का अनुपालन करना भी अनिवार्य है. लैंसडौन सेना कार्यालय से जो भर्ती अधिकारी आए थे, उनके द्वारा भर्ती ग्राउंड का मुआयना किया गया है. सफाई, स्वच्छता, पानी, शौचालय की व्यवस्था और शहर में युवाओं की आने जाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसके लिए प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. उसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है.

शहर की जो अपनी कैपेसिटी है उसके अनुसार युवा यहां पर अन्य जिलों से आएंगे. प्रतिदिन तीन से चार हजार के आसपास युवाओं ने कोटद्वार पहुंचना हैं. जिलाधिकारी ने अनुरोध किया है कि अन्य जिलों से आने वाले युवा जो भर्ती रैली में कोटद्वार पहुंचेंगे. वह अपने जिले से कोविड-19 की जांच रिपोर्ट साथ लेकर आए. कोविड-19 की जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें भर्ती ग्राउंड में प्रवेश करने दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details