उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुखद: फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छुट्टी पर आया था घर - पौड़ी हिंदी समाचार

पौड़ी में हाल ही में सेना में भर्ती हुआ जवान ट्रेनिंग के बाद अपने गांव छुट्टी पर आया था. लॉकडाउन की वजह से यहीं पर फंस गया. जवान ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

pauri
फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : May 7, 2020, 2:23 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:30 PM IST

पौड़ी: जिले के पाबौ ब्लॉक में एक फौजी ने फांसी लगा ली. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

21 वर्षीय पवन सिंह नेगी कुछ समय पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के बाद छुट्टी पर वो अपने गांव आ गया था. लॉकडाउन के चलते वो गांव में ही फंस गया. बताया जा रहा है, कि 5 मई की रात पवन ने अपने कमरे में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें: फैक्ट्रियों में संक्रमण का खतरा, ट्रक ड्राइवर बन सकते हैं कोरोना वाहक

ग्रामीण अजीत सिंह ने बताया कि पवन काफी सीधा लड़का था. जब गांव के लोगों को उसकी आत्महत्या की सूचना मिली तो सभी गमगीन हो गए. आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Last Updated : May 25, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details