पौड़ी: जिले के पाबौ ब्लॉक में एक फौजी ने फांसी लगा ली. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
21 वर्षीय पवन सिंह नेगी कुछ समय पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग के बाद छुट्टी पर वो अपने गांव आ गया था. लॉकडाउन के चलते वो गांव में ही फंस गया. बताया जा रहा है, कि 5 मई की रात पवन ने अपने कमरे में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली.