उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राफ्टिंग में सेना और बीएसएफ का दबदबा, देवप्रयाग में आयोजित हुई प्रतियोगिता - रिवर राफ्टिंग

उत्तराखंड साहसिक पर्यटन के लिए मुफीद जगह है. यहां आप क्लाइंबिंग और रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. कुछ ऐसा ही देवप्रयाग में गंगा व भागीरथी नदी में देखने को मिल रहा है. यहां 16वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतियोगी दोनों नदियों की लहरों में रोमांच का लुत्फ उठाते दिखाई दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 11:49 AM IST

राष्ट्रीय राफ्टिंग में सेना और बीएसएफ का दबदबा

श्रीनगर: देवप्रयाग में गंगा व भागीरथी नदी में 16वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. डाउन रिवर, आरएक्स, सलालम व मैराथन वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में भारतीय सेना, बीएसएफ के अलावा मेघालय, दिल्ली, कर्नाटक व उत्तराखंड की टीमों ने प्रतिभाग किया. रिवर डाउन व आरएक्स, प्रतियोगिता में भारतीय सेना व बीएसएफ का दबदबा रहा.

सेना और बीएसएफ का दबदबा: देवप्रयाग में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शौकत सिकंद ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के आयोजन को लेकर उत्तराखंड में बड़ी संभावनाएं हैं. बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंदरियाल ने बताया कि राफ्टिंग चैंपियनशिप में 9 टीमें पुरुष, 4 टीमें महिला व 6 संयुक्त टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. चैंपियनशिप की डाउन रिवर (नदी की धारा की दिशा में) प्रतियोगिता गंगा नदी में देवप्रयाग से व्यास घाट तक 11 किमी में आयोजित की गई. जिसके पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर भारतीय सेना की टीमें रहीं.
पढ़ें-इधर गर्मी बढ़ी उधर ऋषिकेश में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, गंगा की लहरों में उठा रहे राफ्टिंग का लुत्फ

महिला वर्ग बीएसएफ की टीम पहले, उत्तराखंड की टीम दूसरे व कर्नाटक की टीम तीसरे स्थान पर रही. भागीरथी नदी पर आयोजित आरएक्स (नदी की धारा के विपरीत) प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर भारतीय सेना, तृतीय स्थान पर उत्तराखंड की टीम रही. महिला में बीएसएफ ने पहला प्राप्त किया. उत्तराखंड ने दूसरा व कर्नाटक ने तीसरा स्थान हासिल किया. मिक्स वर्ग में उत्तराखंड की टीमें प्रथम व द्वितीय, कर्नाटक की टीम तृतीय स्थान पर रही. चैंपियनशिप वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के ऑब्जर्वर स्टीफन व एथिक्स कमिश्नर प्रीति जिंदल की निगरानी में संचालित हो रही है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details