उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों और प्रशासन की टीम के बीच तीखी नोकझोंक, JCB पर चढ़े कांग्रेसी, जानिए पूरा मामला

Pauri Traders Protest पौड़ी में व्यापारियों और जिला प्रशासन की टीम के बीच गहमागहमी देखने को मिली. यह गहमागहमी पौड़ी श्रीनगर हाईवे पर उद्यान दफ्तर के पास दुकानों को हटाने के लेकर हुई. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी तो जेसीबी पर ही चढ़ गए. काफी देर तक जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच खींचतान चलती रही. इन दुकानों को इससे पहले नगर पालिका ने बसाई थी. जिसे हटाया जा रहा है.

Pauri Congress Protest
पौड़ी में व्यापारियों का विरोध

By

Published : Aug 21, 2023, 6:21 PM IST

पौड़ीः जिला मुख्यालय पौड़ी में व्यापारियों और जिला प्रशासन की टीम के बीच दुकानों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी प्रशासन की जेसीबी के ऊपर ही चढ़ गए. विरोध बढ़ता देख आनन-फानन में प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम व्यापारियों को देना पड़ा. जिसके बाद हंगामा कहीं जाकर शांत हुआ.

पौड़ी में जेसीबी के आगे धरना देते कांग्रेसी और व्यापारी

दरअसल, सोमवार को जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर दुकानों को तोड़ने पहुंची थी. इससे आक्रोशित दुकान स्वामियों ने जेसीबी के आगे खड़े होकर कार्रवाई रोक दी. इसी बीच प्रशासन और व्यापारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी शुरू हो गई. दुकान स्वामियों का कहना था कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से पिछले दिनों उनकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का आश्वासन दिया गया था.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अब इन क्षेत्रों में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अब जिला प्रशासन इस बात से साफ इंकार कर रहा है. उनका कहना है कि प्रशासन सांसद की ओर से दिए गए आश्वासन का लिखित आदेश मांग रहा है. व्यापारियों ने ये भी आरोप लगाया कि पौड़ी नगर पालिका और जिला प्रशासन की ओर से कई जगहों पर खुद ही अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया है, लेकिन अब सिर्फ उनकी ही दुकानों को टारगेट किया जा रहा है.

यूथ कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शनः पौड़ी श्रीनगर हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की बात नगर में आग की तरह फैल गई. हंगामे की सूचना मिलते ही यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने व्यापारियों की मांगों को समर्थन देते हुए जिला प्रशासन की कार्रवाई को गलत ठहराया.

यूथ कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दुकान के बदले दुकान मुहैया कराने की मांग उठाई. वहीं, व्यापार सभा के अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दुकान स्वामियों को दो दिन में दुकानें खाली करने का नोटिस दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में वन भूमि पर बने मकानों पर गरजा बुलडोजर, होटल और भवन किए जमींदोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details