उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, लॉटरी के जरिए होगा आवंटन - 19 मार्च लॉटरी से आवंटन

40 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है और 19 मार्च को लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन किया जाएगा.

Excise department
शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू

By

Published : Mar 11, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 5:12 PM IST

पौड़ी: आबकारी विभाग पौड़ी में जिले की 40 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन 13 मार्च तक दिया जा सकता है और 19 मार्च को लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन किया जाएगा. इसके साथ ही आबकारी विभाग की तरफ से कुछ दुकानों का नवीनीकरण कर दिया गया है और जो दुकानें रह गईं हैं, उनके लिए लॉटरी की प्रक्रिया रखी गई है. इसमें पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार की मुख्य तीन दुकानों पर विभाग की नजरें हैं.

बता दें कि पिछले साल ऑनलाइन प्रक्रिया और अधिभार बढ़ने के चलते इन तीनों दुकानों के लिए कोई भी आवेदन नहीं मिले थे. जिससे आबकारी विभाग को करीब 30 करोड़ रुपए की राजस्व हानि हुई थी. इस बार विभाग की ओर से तीनों दुकानों को खुलवाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

शराब की दुकानों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू.

ये भी पढ़ें:खनन व्यवसाइयों ने पिंडर नदी में रिवर ट्रेनिंग टेंडर बढ़ाने की मांग, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र के मुताबिक, पिछले साल पौड़ी की तीनों दुकानें किसी कारण आवंटित नहीं हो पाई थी. इस बार लॉटरी सिस्टम और सरकार की ओर से अधिभार कम करने के बाद जनपद की इन तीनों दुकानों पर सबकी नजरें रहेंगी. तीनों दुकानों के खुलने से राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी और इन दुकानों से करीब 30 करोड़ रुपए सालाना प्राप्त होगा.

Last Updated : Mar 11, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details