उत्तराखंड

uttarakhand

पैरामेडिकल कोर्स की 150 सीटों के लिए जल्द करें आवेदन, अक्टूबर में होंगी परीक्षाएं

By

Published : Sep 18, 2020, 7:54 PM IST

पैरामेडिकल कोर्स के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 90 और दून मेडिकल कॉलेज में 60 सीटें पेरामेडिकल के लिए आवंटित की गई हैं.

application-date-released-for-150-seats-of-paramedical-course
पैरामेडिकल कोर्स की 150 सीटों लिए जारी हुई आवेदन तिथि

श्रीनगर: अगर आप पैरामेडिकल की पढ़ाई करने में रुचि रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. प्रदेश में 150 सीटों के लिए 3 और 4 अक्टूबर को परीक्षाएं आमंत्रित की गई हैं. जिसके लिए प्रदेशभर में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.

प्रदेश की 150 सीटों के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गयी है. इसके तहत परीक्षार्थी 22 सितम्बर तक शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं. बता दें कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 90 और दून मेडिकल कॉलेज में 60 सीटें पेरामेडिकल के लिए आवंटित की गई हैं. जिसमे बैचलर ऑफ ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी के लिए कोर्स निर्धारित किये गए हैं.

पैरामेडिकल कोर्स की 150 सीटों लिए जारी हुई आवेदन तिथि

पढ़ें-गढ़वाल विवि परीक्षा: बाहरी छात्रों को दिखानी होगी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य सीएम एस रावत ने बताया कि तीन-चार अक्टूबर को इसकी परीक्षाएं रखी गई है. जिसके लिए गोपेश्वर, श्रीनगर, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रामनगर और रानीखेत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details