उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जीती जंग, पौड़ी के अनुज ने यूं दी इस वायरस को मात - कोरोना मरीज न्यूज

उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए खुशी की बात है.

पौड़ी
पौड़ी

By

Published : Jul 5, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 4:24 PM IST

पौड़ी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पौड़ी के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की संख्या में इजाफा हुआ है. पौड़ी में अभी तक 145 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 135 स्वस्थ हो चुके हैं. छह मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं और चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.

पौड़ी के रहने वाले 24 वर्षीय अनुज नेगी ने कोरोना से जंग जीती है. नेगी ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा किया. नेगी ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. सभी लोगों को धैर्य के साथ इस बीमारी से लड़ना है और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना का हराना है.

कोरोना से जीती जंग.

पढ़ें-ऋषिकेश: शराब ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

नेगी ने बताया कि बीती 6 जून को दिल्ली से पौड़ी वापस आए थे. इसके बाद उन्हें कोरोना से लक्षण महसूस हुए. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी में आइसोलेट किया गया था, 11 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें वे पॉजिटिव निकले. इसके बाद उन्हें श्रीनगर अस्पताल भर्ती कराया गया था. 21 जून को उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया और उन्हें 7 दिन तक घर पर क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए. लेकिन उन्होंने खुद को 12 दिनों तक घर पर ही क्वारंटाइन रखा. उन्हें कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे हैं जिससे कि अब वह पूरी तरह से इस बीमारी से बाहर आ चुके हैं. उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

अनुज ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह कर रहे हैं कि जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या उसे इस बीमारी के लक्षण महसूस हो रहे हैं वह अपना धैर्य न खोये, बल्कि खुद अस्पताल में जाकर अपनी टेस्टिंग करवाएं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details