उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

kanwar yatra 2023: नीलकंठ में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड टीम होगी तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी नजर

नीलकंठ क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान 74 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा 3 ड्रोन कैमरों से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. साथ ही मेला क्षेत्र में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की टीम भी तैनात की जाएगी.

By

Published : Jul 2, 2023, 6:42 PM IST

Etv Bharat
नीलकंठ में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड टीम होगी तैनात

पौड़ी: 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड यात्रा की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. जनपद पौड़ी के अंतर्गत नीलकंठ क्षेत्र में होने वाली यात्रा की निगरानी 3 ड्रोन व 74 सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी. एसएसपी श्वेता चौबे ने मेले में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की बात कही. एसएसपी ने कहा ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

सुपर जोन में विभाजित होगा कांवड़ क्षेत्र:पौड़ी जनपद में पड़ने वाले कांवड़ मेला क्षेत्र को इस बार 1 सुपर जोन समेत 7 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करने व उपद्रव्यों पर नजर रखने के लिए हर सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात होंगे. जोन में पुलिस उपाधीक्षक व सेक्टरों में एसएचओ, एसओ, एसएसआई, उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है. मेले में पौड़ी समेत अन्य जनपदों से पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

पढे़ं-केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल


एंटी टेररिस्ट स्क्वाड टीम होगी तैनात: कांवड़ मेला क्षेत्र में आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए एक एंटी टेररिस्ट स्क्वाड टीम मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे के लिए तैनात रहेगी. इतना रही नहीं हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए एसडीआरएफ की 2 टीमों समेत जल पुलिस, गोताखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएससी की टीमें भी तैनात रहेगी. कांवड़ मेले के सभी संवेदनशील स्थानों पर कुल 6 खोया पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं. वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र में 15 से 17 जुलाई भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details