उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों के आतंक से नगरवासी परेशान, प्रशासन मौन - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर में लोगों को आवारा कुत्ते लगातार काट रहे हैं. उधर शहर के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए हैं, जिससे लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

srinagar
आवारा कुत्तों का आतंक

By

Published : Feb 10, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:12 AM IST

श्रीनगर:शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. मुख्य बाजार हो या चौक-चौराहे सभी जगह आवारा कुत्तों ने अपना बसेरा बनाया हुआ है. यहां तक की आवारा कुत्ते राहगीरों और बाइक सवारों पर हमला कर रहे हैं. दूसरी ओर श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन के इंजेक्शन भी नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे लोग प्राइवेट मेडीकल स्टोर से महंगे दामों पर एंटी रेबीज के इंजेक्शन लेने को मजबूर हैं.

श्रीनगर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. आवारा कुत्ते गली-मौहल्ले और सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक की आए दिन आवारा कुत्ते राहगीरों और बाइक सवारों पर हमला कर रहे हैं. जिससे स्कूली बच्चे और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं आवारा कुत्ते बाइक सवारों को दौड़ा कर काट लेते हैं. साथ ही इधर-उधर घूमते आवारा कुत्ते कभी-कभी सड़क दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं.

आवारा कुत्तों का आतंक

ये भी पढ़ें: सीएम को काला झंडा दिखाना चाहते थे कांग्रेसी, गुटबाजी ने फेल कर दिया प्लान

वहीं, शहर के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए हैं. जिससे आवारा कुत्तों के शिकार हुए लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजबूर हैं. उधर लोगों को मेडिकल स्टोरों से महंगे एंटी रेबीज के इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम को कई बार आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी फरियाद को विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिससे लोगों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: राशिद सलमानी मर्डर केस का हुआ खुलासा, रंजिश में की गई थी हत्या

वही, शहर के बेस अस्पताल के एमएस ने बताया कि अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने शासन और प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है. जल्द एंटी रैबीज के इंजेक्शन मंगा लिए जाएंगे.

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details