उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाबौ कार हादसे में लापता एक और शव बरामद, 3 की तलाश जारी - देवेश गुसाईं का शव

Pabau Car accident कोटद्वार पाबौ मार्ग पर कार हादसे में लापता लोगों में से अब तक 2 शव मिल चुके हैं. जबकि, 3 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. आज एक अमनदीप रावत नाम के युवक का शव मिला है. इससे पहले देवेश गुसाईं का शव मिला था.

Pabau Car Accident
पौड़ी कार एक्सीडेंट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 10:18 PM IST

श्रीनगरःपाबौ सड़क हादसे में लापता एक और युवक का शव मिला है. एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी से शव को बरामद किया है. परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. वहीं, अभी भी हादसे के बाद 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. यह हादसा कार के नयार नदी में गिरने से हुआ.

कोटद्वार पाबौ मार्ग पर कार एक्सीडेंट

गौर हो कि बीती 22 सितंबर की देर रात कोटद्वार पाबौ मार्ग पर माउंट कार्मल स्कूल के समीप एक कार करीब 300 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई थी. जिसमें एक शख्स देवेश गुसाईं का शव घटनास्थल से मिल गया था. जबकि 4 से 5 लोगों के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम नयार नदी एवं खाई में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
संबंधित खबरें पढ़ेंःकोटद्वार-पाबौ मार्ग पर खाई में गिरी कार, कई लापता

इसी कड़ी में सोमवार यानी एक युवक का शव मिला है. युवक की पहचान अमनदीप रावत पुत्र मनोज रावत के रूप में हुई है. शव की पहचान उसके परिजनों ने की है. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम से लेकर तमाम कागजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि, बाकी लापता लोगों की तलाश लगातार की जा रही है.

पौड़ी कार एक्सीडेंट

अब तक 2 शव बरामद, लापता लोगों की जा रही तलाशः पौड़ी कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि अब भी मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाई जा रही है. अब तक 2 शव बरामद कर लिए गए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि नयार नदी में गिरी अल्टो कार में 5 लोग सवार थे. ऐसे में लापता युवकों की खोजबीन में टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details