उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी की मां हुईं भावुक, कहा- हत्यारों को बचाने की चल रही साजिश - srinagar latest news

अंकिता भंडारी की मां (Ankita Bhandari mother) ने उनकी सुनवाई ना होने और हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है. सोनी देवी ने आपराधिक लोगों से उत्तराखंड को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस समय काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 10, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jan 10, 2023, 11:20 AM IST

अंकिता भंडारी की मां का वीडियो वायरल

श्रीनगर:उत्तराखंड के चर्चितअंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder case) की जांच के बाद मामला अब कोर्ट में है. लेकिन अंकिता भंडारी की मां (Ankita Bhandari mother) सोनी देवी बेटी के हत्यारों को सख्त सजा की मांग कर रही हैं. उन्हें संदेह है कि उनकी बेटी के हत्यारों को सजा हो भी पाएगी या नहीं. वहीं सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में सोनी देवी कहती दिखाई दे रही हैं कि उनके दिल पर क्या गुजर रही है वो खुद जानती हैं. अंकिता की मां इस दौरान भावुक होकर अपनी सुनवाई ना होने की बात भी कहती दिखाई दे रही हैं. वो लोग किस हाल में है वो वहीं जानते हैं. हम दिन रात उस बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है.

अंकिता भंडारी (ankita bhandari) की मां सोनी देवी ने कहा कि जहां भी जाते हैं उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है. उन्होंने आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील को भी कहा कि वो हत्यारों की पैरवी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार भी नहीं सोचा कि जो बेटी जाते-जाते अपने उत्तराखंड को संदेश दे गई, उत्तराखंड में ऐसे भी हत्यारे हैं, जो हमारे बहू-बेटियों पर नजर डाले हुए हैं, जिनसे हमारे समाज को खतरा है. ऐसे में उत्तराखंड के ही वकील ऐसे हत्यारों को बचाने में लगे हैं.
पढ़ें-अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी, कहा- नार्को टेस्ट में पूछा जाए ये सवाल

अंकिता भंडारी हत्याकांड: पौड़ी जनपद के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. अंकिता भंडारी बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला तो मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया.बीती 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ. इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया गया. अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है. अब बात तीनों आरोपियों को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर अटकी है.

Last Updated : Jan 10, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details