कोटद्वारःबहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य गवाह विवेक आर्य को आज कोटद्वार के अपर जिला जज न्यायालय में पेश किया गया. विवेक आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करता था. विवेक मामले में 8वां गवाह है. ऐसे में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में विवेक आर्य की गवाही काफी अहम मानी जा रही है. आज कोर्ट में तीनों आरोपियों के साथ विवेक आर्य की गवाही पर बहस हुई. अब आगामी 17 मई को दो अन्य गवाहों के बयान पर बहस होगी.
अभियोग पक्ष के अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने बताया कि गवाह विवेक आर्य ने अंकिता के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी कोर्ट को दी. जिसमें अंकिता भंडारी ने हत्या के पहले दिन भी विवेक आर्य को कई बातें बताई थी. जिसमें पुलकित आर्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. साथ ही अंकिता ने अपनी जान का खतरा भी बताया था. आज एक अन्य गवाह के बयान भी कोर्ट में दर्ज होने थे, लेकिन परिजन की मौत के बाद गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो पाया.
वहीं, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सुनवाई के कोर्ट ने अगली तारीख 17 मई तय की है. जिसमें अन्य दो गवाहों के बयान पर बहस की जाएगी. उधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि घटना के समय गवाह विवेक आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट में मौजूद नहीं था, लेकिन गवाह के दर्ज बयानों पर बहस की गई. गवाह ने सुनी हुई बातों को ही दोहराया है.
ये भी पढ़ेंःअंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग
गवाह विवेक आर्य के मुताबकि, अंकिता ने बताया था कि 2 सितंबर को पुलकित आर्य कमरा नंबर 106 में उसके साथ अनैतिक काम करने का प्रयास कर रहा है. बताया जा रहा है कि गवाह विवेक आर्य ने 161, 164 के बयानों में पुलकित आर्य पर अंकिता के साथ अनैतिक कार्य करने का आरोप भी दर्ज किया गया है. उधर, अंकिता के पिता ने बताया कि कोर्ट में बहस के दौरान गवाह विवेक आर्य को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की ओर से गलत बयान दर्ज करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.