उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने अंकिता हत्याकांड मामले में (ankita bhandari murder case) क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 30, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 5:22 PM IST

पौड़ी: जिले का चार्ज संभालते ही एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) मामले में क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश (Gangster on the accused of Ankita Bhandari) दिए हैं.

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की धारा बढ़ा दी है. डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पूर्व में ही पुलकित और उसके दोनों साथियों पर गैंगस्टर की धाराएं बढ़ाने को लेकर बयान जारी किया था. अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य उसके साथी सौरभ और अंकित पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ना तय हो गया है. वहीं, एसआईटी की जांच अभी मामले में जारी है.

बता दें कि जनपद पौड़ी के एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद श्वेता चौबे एक्शन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने चार्ज संभालने के पहले ही दिन डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगलीडर पुलकित आर्य, गैंग सदस्य सौरभ और अंकित के द्वारा अपने रिजॉर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य और अनैतिक व्यापार जैसे अपराधों में सम्मिलित होकर जघन्य अपराध कार्य करने की घटना को अंजाम दिया गया है. इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ेंः पुलकित आर्य की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

क्या था अंकिता भंडारी मर्डर केस: गौर हो कि पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया.

वहीं, जब पुलिस ने जांच की तो वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई. रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से निकली थी, लेकिन जब वो वापस लौटे तो उनके साथ अंकिता (Receptionist Ankita Bhandari) नहीं थी. इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत लिया और पूछताछ की.

आरोपियों ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया. आरोपियों ने अंकिता भंडारी को नहर में धकेल (Ankita Bhandari Murder Case) दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य (Pulkit Arya father Vinod Arya) के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Oct 30, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details