पौड़ी/रामनगर:पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने पौड़ी विधानसभा के कोट ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी (BJP candidate Rajkumar Pori) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और वोट मांगे. इस मौके पर बलूनी ने कहा कि मजबूत और सही सरकार का चयन करना मतदाताओं के हाथ में है. बलूनी ने कहा कि पौड़ी का विकास करना केवल पार्टी प्रत्याशी की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि मेरी भी है. हम दोनों संयुक्त रूप से विकास करेंगे.
बलूनी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से जो पलायान हो रहा है. उसको रोकने के लिए उन्होंने कार्ययोजना बनाई है. इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. मेरा वोट-मेरा गांव अभियान के तहत उन्होंने गांव से बाहर रह रहे प्रवासियों को एकजुट करके गांवों से नाता जोड़ने की अपील भी की है.