पौड़ी/काशीपुर: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के लिए आज प्रदेश की जनता ने मतदान किया. वहीं, कई जगहों पर सालों से अधूरे विकास और अनदेखी को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. जहां काशीपुर के मानपुर नई बस्ती में 27 वर्षों से मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे 284 परिवारों ने चुनाव का बहिष्कार किया. करीब 800 से अधिक लोगों ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. वहीं, पौड़ी से भी चुनाव बहिष्कार की खबर सामने आई है.
दरअसल, पौड़ी गढ़वाल के ग्राम धारा झिरना व कोठीरो के राजस्व ग्रामों की भूमि को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा अधिग्रहित कर ग्रामीणों को काशीपुर की नई बस्ती मानपुर में उनकी कृषि भूमि के बदले कृषि भूमि आवंटित की गई थी. भूमि के मालिकाना हक के लिए ये ग्रामीण पिछले 27 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, मालिकाना हक तहसील के दस्तावेजों में नहीं मिलने के कारण ग्राम वासियों ने मतदान का बहिष्कार किया.