पौड़ी:जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंता इन दिनों बेहद आक्रोशित हैं. नवंबर महीने से वेतन न मिलने और बिना विकल्प दिए ट्रांसफर को लेकर पौड़ी जिले में तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात की और उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द उनकी समस्याओं के निवारण की मांग की है.
संविदा कनिष्ठ अभियंताओं की ओर से बताया गया है कि पहले तो उन्हें लंबे समय से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. अब जिस तरह से सरकार की ओर से उनका स्थानांतरण विभिन्न क्षेत्रों में किया गया है उसके लिए उन्हें विकल्प तक नहीं दिए गए. इससे उनके सामने काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन, वेतन में वृद्धि और ट्रांसफर में विकल्प दिए जाने की मांग की है.
पढ़ें:देहरादून: सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को लगाया गया कोरोना का टीका