पौड़ी:राजस्व विभाग (Pauri Revenue Department) की मासिक समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली की सही जानकारी न देने पर डीएम ने थलीसैंण, बीरोंखाल व कोटद्वार तहसील के तहसीलदारों का स्पष्टीकरण तलब किया है. इतना ही नहीं डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (DM Dr Vijay Kumar Jogdande) ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर तहसील पौड़ी में एसडीएम के अधीनस्थ कर्मचारियों का भी स्पष्टीकरण (clarification from officials) तलब किया है.
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राजस्व विभाग द्वारा राजस्व वसूली, विवादित वाद व राजस्व पुलिस, पूर्ति, आबकारी सहित अन्य विभागों की अभी तक की कार्रवाई पर गहनता से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान तहसील स्तर से राजस्व वसूली व अन्य मामलों में सही रिर्पोर्टिंग नहीं होने पर डीएम ने जमकर फटकार लगाई.
पढ़ें-टिहरी और पौड़ी में तहसील दिवस का आयोजन, समस्या के समाधान के निर्देश
डीएम ने जिले की सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारियों को हर महीने सब रजिस्टार कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से तहसील में विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं डीएम ने सभी तहसीलों में लंबित प्रकरणों के भी निस्तारण को कहा. उन्होंने राजस्व व सिंचाई कर की वसूली को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये.
इसके अलावा डीएम ने विविध देयकों की कम प्रगति पर नाराजगी जताई. उन्होंने अपर जिलाधिकारी को बड़े बकायेदारों से वसूली हेतु रोस्टर बनाकर वसूली के लिए टीम बनाने को कहा. साथ ही डीएम ने एसडीएम कोटद्वार को एसडीएम कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिये. कहा कि समय पर वसूली नहीं करने पर संबंधित अमीनों का तबादला किया जाएगा.